Best computer course konsa hai? 12वीं के बाद 5 Course

जैसा की आप सभी जानते ही हैं की आज हम कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में जी रहे हैं| ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट अपना कैरियर कंप्यूटर की फील्ड में ही बनाना चाहते हैं|

अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन सा है(Best computer course konsa hai) के बारे में अवश्य जानना चाहते होंगे|

क्योंकि आपको कंप्यूटर चलाना पसंद है ऐसे में अगर आप अपना कैरियर कंप्यूटर की फील्ड में ही बना लेते हैं तो आप अपने कार्य से तभी बोर नहीं होगे|

जिससे आप अपने कार्य को और अच्छे से करेंगे जिसके कारण अंततः आपको एक अच्छी सैलरी और पहचान मिलेगी|

अगर आप कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स करने के बाद जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप इसी फील्ड से संबंधित कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं|

इसीलिए आज हम Aimpur पर 12वीं के बाद 5 सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्सेज लेकर आए हैं|

इसलिए बिना समय बर्बाद की है चलिए शुरू करते हैं…

1. VFX & Animation

VFX & Animation का मतलब होता है की कंप्यूटर की मदद से कोई ऐसा ग्राफिक तैयार करना जो हिल (Move) सकता है|

आप जितने भी कार्टून टीवी शो (cartoon TV shows) देखते हैं वैसे भी VFX & Animation की सहायता से ही बनाए जाते हैं|

VFX की मदद से मूवीस की के बहुत सारे सीन (seens) बनाए जाते हैं|

अब बहुत सी कंपनियां Animation के मदद से बनाए गए Ads अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करते हैं क्योंकि यह सस्ते और अधिक प्रभावी होते हैं|

आज के जमाने में VFX & Animation की बहुत अच्छी डिमांड है| इसकी डिमांड का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं की अब education sector में भी VFX & Animation यूज होने लगा है|

क्योंकि इससे स्टूडेंट किसी concept को जल्दी से समझ पाते हैं जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई की जा सकती है| आपने ऐसे लेक्चर Byju’s और YouTube पर देखे होंगे|

अगर आपको भी कंप्यूटर Animation बनाने में interest है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं|

2. Graphic Designing

12वीं के बाद दूसरा सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स ग्राफिक डिजाइनिंग है। क्योंकि ग्राफिक डिजाइनिंग 12वीं के बाद सबसे तेजी से बढ़ते करियर विकल्पों में से एक है।

आज कोई भी कंपनी चाहे वह छोटी हो या बड़ी, उसे अपने product की marketing के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग की जरूरत होती है।

ग्राफिक डिजाइनिंग में drawing, animation, photoshop, trademarking, typography, illustration, web designing, packaging design, interior designing आदि शामिल हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स सिर्फ डिजाइनिंग तक ही सीमित नहीं है। यह copywritng, video, audio, images, logos, e-books, pdf, icons, flyers, brochures, business cards, posters, banners के बारे में भी है।

इसका कार्य क्षेत्र असीमित (unlimited) है। कुछ ग्राफिक डिजाइनिंग कंपनियां घर से काम करने का विकल्प भी देती हैं।

12वीं के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स आपको नौकरी के कई अवसर देगा। फ्रेशर्स के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग जॉब 15000 से 25000 रुपये प्रति माह तक ऑफर की जाती है। अनुभवी ग्राफिक डिजाइनर के लिए सैलरी 35000 रुपये से 40000 रुपये प्रति माह के बीच है।

3. Web Designing and Web Development

लॉक डाउन में इंटरनेट की ताकत तो आप देख ही चुके होंगे। आज हर कंपनी को अपने बिजनेस को ऑनलाइन करना होता है, जिसके लिए उसे अपनी वेबसाइट की जरूरत होती है। ऐसे में वेबसाइट डिवेलपर्स की डिमांड काफी बढ़ जाती है।

वेब डिजाइनिंग भविष्य का काम है। समय के साथ वेब डिजाइनिंग एक महत्वपूर्ण पेशा बनता जा रहा है। Google, Facebook, Twitter, Yahoo जैसी कई वेबसाइटें दुनिया भर के देशों में लोकप्रिय हो गई हैं।

प्रत्येक वेबसाइट का अपना उद्देश्य और कार्य होता है। कुछ वेबसाइटें जानकारी प्रदान करती हैं, कुछ समाचार प्रदान करती हैं, और कुछ जानकारी और समाचार प्रदान करती हैं।

वेब डिज़ाइनर का काम वेबसाइट के layout, images, and graphics को डिज़ाइन करना और साइट को अधिक आकर्षक और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाना है।

वेब डिजाइनिंग न केवल वेब पेजों की ड्राइंग और डिजाइनिंग है, बल्कि ग्राफिक डिजाइनिंग भी इसका एक हिस्सा है। वेब डिज़ाइनर और वेब डेवलपर किसी वेबसाइट का लेआउट डिज़ाइन करके उसमें जान डाल देते हैं। वे चित्र, बैनर, लोगो आदि जैसे ग्राफिक्स डिजाइन करके एक वेब पेज को भी जीवन देते हैं।

वेब डेवलपमेंट एक वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया है और इसमें कोड लिखना, डेटाबेस बनाना और वेब पेज डिजाइन करना शामिल है।

वेब डिजाइनिंग में बहुत सारी रचनात्मकता शामिल होती है। डिजाइनर को वेबसाइट की Theme के अनुरूप फोंट, रंग और छवियों का चयन करना चाहिए। सुनिश्चित करें कि वेब पेज पढ़ने में आसान हैं और जल्दी लोड होते हैं।

वेब डिजाइनिंग का ज्ञान प्राप्त करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि इसमें बहुत सारी कोडिंग और प्रोग्रामिंग शामिल होती है। वेब डेवलपर्स को वेबपेजों को कोड करने के लिए HTML, CSS, JavaScript, and PHP का नॉलेज होना चाहिए|

Coming soon…

by Anshu Patel
मैं एक छात्र हूं और एक Blogger, Digital Marketer & WordPress Developer भी हूं। मैं कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत में रहता हूं। यह मेरे कॉलेज का पहला साल है।

Leave a Comment

7 Easy Ways To Make Money Online

Download Now & Start Making Money Online

Your E-Book in Your Inbox: Check Now

Shares