Income Tax Officer kaise bane? ITO के बारे में पूरी जानकारी


हम सभी को अधिक से अधिक धन कमाने की इच्छा होती है| लेकिन जहां हम अपनी जरूरत से ज्यादा धन कमाने लगते हैं वही हमें अपनी इनकम पर भी टैक्स देना पड़ता है| क्योंकि भारत सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति आय पर लगातार नजर रखी जाती है| इसलिए हमारे देश मैं जो लोग एक निश्चित सीमा से अधिक धन अर्जित( कमाते) करते हैं| वे लोग कुछ धन भारत सरकार को टैक्स के रूप मैं देते हैं| यह टैक्स भारत सरकार की एक संस्था इनकम टैक्स द्वारा ली जाती है तो आज हम इसी संस्था इनकम टैक्स(Income tax) के बारे में जानते हैं

इनकम टैक्स ऑफिसर (ITO) क्या है?

इनकम टैक्स ऑफिसर व केंद्रीय सरकार का विभाग होता है जो लोगों की आय संबंधी जानकारी’, लोगों से कर लेने, तथा डिफॉल्टर्स की जानकारी प्रशासन को देने आदि कार्यों के लिए गठित किया गया है

यह एक केंद्रीय सेवा विभाग होता है जो सरकार के आयकर संबंधी कार्यों को करता है भारत के, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी के आयकर संबंधी मामलों पर कार्य करता है


इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते हैं?

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए हमें मेहनत करने के साथ-साथ एग्जाम सिलेबस योग्यताएं और गणितीय शक्ति को मजबूत रखना होगा तथा इस विभाग की जानकारी लेते रहना चाहिए इस विभाग में जाने के लिए हमारे अंदर तर्क शक्ति एवं ज्ञान शक्ति दोनों का होना आवश्यक है


इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की योग्यताएं

1. एक इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए हमें सर्वप्रथम10+2 अर्थात कक्षा 12 में 50प्रतिशत अंको से साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण करना होगा

2. इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट करना होगा तथा इसके बाद एसएससी की सीजीएल एग्जाम देना होंगे तथा उसे पास करना होगा जिसमें एससी/ एसटी के लिए 5% की छूट होती है तथा ओबीसी उम्मीदवार के लिए तीन प्रतिशत की छूट होती हैऔर पी डब्लू डी के लिए 10 साल की छूट होती है

3. सीजीएल एग्जाम के आवेदन की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होती है और अधिकतम उम्र 27 वर्ष तक होती है

4. यह परीक्षा प्रतिवर्ष होती हैं और प्रतिवर्ष इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए पद निकाले जाते हैं यह प्रक्रिया दो चरणों में होती है


चरण1.

इस चरण में एक परीक्षा देनी होती है जिसमें परीक्षार्थी को अपने परीक्षा केंद्र पहुंचना होता है इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 200 अंकों के होते हैं इनको हल करने के लिए समय 2 घंटे मिलता है


चरण 2.

इस चरण में केवल वही विद्यार्थी परीक्षा देते हैं जो पहले चरण की परीक्षा पास कर चुके होते हैं इस चरण में 4 पेपर होते है|


परिणाम

इन परीक्षाओं के बाद दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाता है तथा इसके बाद परीक्षार्थी के मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और जिन परीक्षार्थियों के नाम उस लिस्ट में होते हैं वही इनकम टैक्स ऑफिसर बनते हैं|


शारीरिक परीक्षण

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक परीक्षण भी किया जाता है इस परीक्षा को पास करने के बाद ही कोई व्यक्ति इनकम टैक्स ऑफिसर बन पाता है जो व्यक्ति इन परीक्षाओं में फेल हो जाता है वह इनकम टैक्स ऑफिसर नहीं बन सकता है इस परीक्षा के लिए सरकार ने विभिन्न नियम बनाए हैं जो कि निम्नवत है

1. इस विभाग में जाने के लिए लड़कों की लंबाई 157.5 cm निर्धारित की गई है
इस सेवा में जाने के लिए लड़कियों की लंबाई152cm निर्धारित की गई है
2. इस विभाग मैं जाने के लिए सीने की लंबाई81cm होनी चाहिए
3. इस क्षेत्र में जाने के लिए लड़कों को पैदल 15min में 1600miter चलना होता है तथा साइकिलिंग करके 30min में 8km जाना होता है
इस क्षेत्र में जाने के लिए लड़कियों को पैदल 20 मिनट में 1 किलोमीटर चलना होता है तथा साइकिलिंग करके 20min में 3km जाना होता है


वेतन

यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां किसी भी इनकम टैक्स ऑफिसर का वेतन उसकी योग्यता के आधार पर तय होता है इस विभाग के व्यक्ति धनी होते है इस विभाग के ऑफिसर्स का वेतन शुरुआत में लगभग 40000 रुपए होता है इस क्षेत्र में जाने वाले व्यक्तियों को अन्य भत्ते एवं ग्रेड मिलते हैं इन ऑफिसर्स को –
pay scale -9300 से 34800
Grade pay- 4600
प्रारंभिक वेतन- 9300

कुल वेतन – 13800



Leave a Comment

7 Easy Ways To Make Money Online

Download Now & Start Making Money Online

Your E-Book in Your Inbox: Check Now

Shares