सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) कैसे बने | Step-by-step

अगर आप जानना चाहते हैं कि 12वीं के बाद CID officer kaise bane (अपना समय बचाते हुए) तो इस पोस्ट को पढ़ना जारी रखें…

टेलीविजन दुनिया पर लगभग 20 वर्षों से चल रहे CID serial को आज भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है|

इस सीरियल में दिखाए जाने वाले CID Officer (जैसे- डॉ शालूके, ACP, दया, अभिजीत, सचिन आदि) को देखकर आपके मन में जरूर ख्याल आया होगा कि…

CID officer जैसा कुछ होता भी है या नहीं| अगर ऐसा होता है तो हम एक सीआईडी ऑफिसर ( CID Officer) कैसे बन सकते हैं? सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

अगर आप भी बिल्कुल ऐसा ही सोच रहे हो भटकने की कोई आवश्यकता नहीं है|

क्योंकि आज हम Aimpur पर इसी टॉपिक पर बात करेंगे जैसे कि CID kya hai? CID officer kaise bane?

सीआईडी क्या है? (CID kya hai?)

CID जिसका पूरा नाम अपराधशील खोज विभाग (Criminal investigation department) होता है| सीआईडी को 1 अप्रैल 1906 मैं ब्रिटिश सरकार द्वारा गठित किया गया था|

यह भारतीय पुलिस का ही एक संगठन है| अतः CID officers को Police officers कहना गलत नहीं होगा|

सीआईडी ऑफिसर भारत सरकार के लिए जासूसी एजेंसी (Detective agency) का कार्य करते हैं|

सीआईडी विशेष श्रेणी के मामलों और सरकार तथा DGP (पुलिस महानिदेशक) द्वारा सौंपे गए मामलों की जांच करता है| जैसे हत्या के केस, डकैती , धोखाधड़ी और किसी भी यौन अपराध आदि जैसे मामलों की जांच करते हैं|

CID Officers की Ranks

सीआईडी के कुछ विभाग यार रैंक निम्नलिखित हैं|

  • Additional Director General of Police (ADGP)
  • Superintendent of police
  • Deputy Superintendent of Police
  • Inspector-General of Police
  • Deputy Inspector General of Police
  • Inspector
  • Constable

CID ऑफिसर बनने के लिए योग्यता

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार में निम्नलिखित योग्यताएं अवश्य होनी चाहिए|

सामान्य योग्यताएं

  • सीआईडी कर्मचारी या सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए|
  • सीआईडी ऑफिसर के लिए महिला तथा पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं|
  • सीआईडी कर्मचारी बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12th पास होना चाहिए| तथा 10वीं तथा 12वीं दोनों में कम से कम 55% नंबर होने ही चाहिए|
  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक या स्नातकोत्तर (Graduate or Postgraduate) होना चाहिए|

शारीरिक योग्यताएं

  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक ऊंचाई-
    • पुरुषों के लिए – 165cm तथा सीना – 76cm
    • महिलाओं के लिए – 150cm
  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए की आंखें स्वस्थ होने चाहिए|

CID ऑफिसर बनने के लिए उम्र सीमा

UPSC(Union Public Service Commission) व अन्य सरकारी नौकरियों की तरह सीआईडी में भी सभी वर्गों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है| जो निम्नलिखित है…

  • General category- 20 से 27 वर्ष
  • OBC category- 20 से 30 वर्ष
  • ST/ SC category- 20 से32/35 वर्ष

CID में OBC वर्ग के लिए 3 वर्ष तथा ST/SC वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है| कई मामलों में यह 8 वर्ष तक हो सकती है|

More Coming soon….

CID ऑफिसर बनने के लिए प्रयास सीमा

CID officer बनने के लिए अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग प्रयास सीमा निर्धारित की गई है| एक उम्मीदवार निर्धारित प्रयास के अंतर्गत ही आवेदन कर सकता है|

  • General category- 4 बार
  • OBC category- 7 बार
  • ST/ SC category- असीमित बार

सीआईडी ऑफिसर की वेतन*

जैसा आप सभी जानते हैं कि किसी भी विभाग की वेतन निश्चित नहीं होती है| उस विभाग पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की रैंक के आधार पर वेतन दिया जाता है|

उसी तरह सीआईडी में भी ऑफिसर को वेतन उनकी रैंक के आधार पर मिलता है|

फिर भी अगर औसत वेतन की बात करें तो एक नॉर्मल सीआईडी कर्मचारी को ₹20,000 से ₹45,000 प्रतिमाह का वेतन मिलता है|

by Anshu Patel
मैं एक छात्र हूं और एक Blogger, Digital Marketer & WordPress Developer भी हूं। मैं कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत में रहता हूं। यह मेरे कॉलेज का पहला साल है।

Leave a Comment

7 Easy Ways To Make Money Online

Download Now & Start Making Money Online

Your E-Book in Your Inbox: Check Now

Shares