दोस्तों हम सभी को आसमान में उड़ते हुए प्लेन (plane) को देखकर उस पर बैठने का मन अवश्य करता है | तो वही कुछ लोगों को उसको उड़ाने का मन करता है| वैसे हम सभी अपने लाइफ में कुछ ना कुछ बनना चाहते हैं कुछ डॉक्टर तो कुछ इंजीनियर| तो वही कुछ लोग पायलट (Pilot) बनना चाहते हैं| अगर आप भी उन्हें लोगों में से एक हैं और अगर आप नहीं जानते हैं यह पायलट कैसे बनते हैं? इसके लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए? तो आपके कुछ इन्हीं सवालों का जवाब आज हम लेकर आए हैं | जैसे पायलट कैसे बने? पायलट बनने के लिए कितना खर्चा आता है? इसके लिए हमें ट्वेल्थ में कौन सा सब्जेक्ट चुनना होगा? तो देर किस बात की चलो जानते हैं आपके सवालों का जवाब…..
दोस्तों एक बेहतर पायलट बनना इतना तो आसान नहीं है लेकिन फिर भी आप अपने सपने के लिए थोड़ी मेहनत तो कर ही सकते हैं| दोस्तों पायलट बनने से पहले आपको यह Decision करना होगा कि आप किस तरह के पायलट बनना चाहते हैं क्योंकि पायलट भी कई तरह के होते हैं जैसे हमारे एयर फोर्स के पायलट (Pilot of Air Force) , निजी हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पायलट, कमर्शियल पायलट (commercial pilot) आदि|
लेकिन यहां हम कमर्शियल पायलट (commercial pilot) कैसे बने के बारे में चर्चा करेंगे|
Let's find it...
पायलट बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए? ( elisibility for to become a pilot)
- अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो आपको 10+2 यानी 12th पास होना चाहिए|
- 12th साइंस स्ट्रीम से होना चाहिए और आपके पास भौतिक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान और गणित सब्जेक्ट होने चाहिए|
- 12th में आपके कम से कम 50% तो मार्क्स होने चाहिए|
- आपकी लंबाई कम से कम 5 फुट होनी चाहिए|
- आपकी आंखें बिल्कुल सही होनी चाहिएI (Eyes visionshould be perfect)आंखों में किसी प्रकार का कोई भी दोष नहीं होना चाहिए|
- मोटर स्किल कैटिनेशन यानी Physicallyफिट होना चाहिए|
अगर आप उपर्युक्त सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं|तब आप पायलट बनने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूरा कर सकते हैं|
12वीं की परीक्षा साइंस सब्जेक्ट के साथ पास करें (Pass 12th examination with science stream)-
अगर आप 10th या उससे नीचे की कक्षाओं में है और आप 12वीं पास करके पायलट बनना चाहते हैं तो आपको 10th पास करने के बाद 11th में साइंस स्ट्रीम को चुनना होगा तथा भौतिक विज्ञान रसायनिक विज्ञान और गणित विषयों पर अध्ययन करना होगा| सब्जेक्ट चुनने के बाद आपको मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी तथा कम से कम 50% नंबर लाने ही होंगे|
इंग्लिश भाषा सीखे (learn English language)-
आपको अपनी मातृभाषा के अलावा इंटरनेशनल भाषा (International language) इंग्लिश का भी अध्ययन करना होगा और आपको इंग्लिश में वार्तालाप करना सीखना होगा| जिससे आपको पायलट बनने के बाद अपने विचारों को प्रकट करने में कोई कठिनाई ना हो|
फ्लाइंग क्लब में एडमिशन ले (To take admission in Flying Club)-
ट्वेल्थ की परीक्षा पास करने के बाद| अबआपको किसी फ्लाइंग क्लब में एडमिशन लेना होता है| और ध्यान रहे कि वह क्लब या कॉलेज डीजीसीए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए| इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास मेडिकल सर्टिफिकेट, सिक्योरिटी लाइसेंस और बैंक गारंटी जैसे जरूरी कागजाद होनी चाहिए|
बैंक गारंटी इसलिए क्योंकि यह एक खर्चीला कैरियर ऑप्शन है| इसके लिए आपके पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस होना चाहिए| लगभग 20लाख से 25 लाख तो होने ही चाहिए|
Athletic National aviation Academy, Indore Blue diamond aviation, Pune Acumen School of pilot training, Delhi National School of aviation, New Delhi Indian Aviation Academy, Mumbai
SPL के लिए अप्लाई करें|
इसके बाद आपको कई विषयों जैसे Aviation Metrology, Air navigation and Aero engineके बारे में एग्जाम देने होंगे| जिसमें सफल होने पर आपको एसपीएल का सर्टिफिकेट दिया जाएगा|
PPL के लिए अप्लाई करें|
SPL (Student pilot licence) का सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपको PPL के लिए अप्लाई करना होगा| PPL का सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए लगभग 60 घंटे की उड़ान भरना जरूरी है| आपको कई तरह से उड़ान भरना होता है| कई बार पायलट ट्रेनर के साथ तो कई बार अकेले भी उड़ान भरना होता है| ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको PPL का सर्टिफिकेट मिल जाएगा| यह सर्टिफिकेट पाना थोड़ा मुश्किल होता है| इसके लिए उम्र सीमा कम से कम 17 साल की होनी चाहिए| साथ ही 12th की मार्कशीट होने के साथ-साथ, आर्म्ड फोर्सेज सेंट्रल मेडिकल होना जरूरी है|
PPL का सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप प्राइवेट पायलट के रूप में कार्य कर सकते हैं|
CPL के लिए अप्लाई करें
PPL का सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपको सीपीएल के लिए अप्लाई करना होता है| CPL हासिल करने के लिए आपको 250 घंटों की उड़ान ना होता है| जिसमें PPL के 60 घंटे जुड़े होते हैं|
CPL का सर्टिफिकेटहासिल करने से पहले आपको दिल्ली में एक मेडिकल टेस्ट देना होता है| इसके साथ ही एक और एग्जाम भी देना होता है| सीपीएल मिलने के बाद कि आप एक पायलट बन सकते हैं|
एक सफल पायलट बनने में कितना खर्चा आता है?
अगर आप एक अच्छे पायलट बनना चाहते हैं| तो आपको अपनी ट्रेनिंग में 20 से 25 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे| एक सफल पायलट बनने के लिए इतना खर्चा इसलिए आता है क्योंकि आप ट्रेनिंग के दौरान जितनी बार एरोप्लेन उड़ाते हैं उसके हिसाब से आपको Pay करना होता है|
दोस्तों आशा करते हैं कि पायलट बनने को लेकर आपके मन में जितने भी सवाल होंगे उनका जवाब मिल गया होगा फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसका जवाब देने के लिए पूरी कोशिश करेंगे|
अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले| धन्यवाद/-
Featured Image credit: Epicflightacademy.com